spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Delhi Pollution: बेकाबू हुआ प्रदूषण, दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इन पर...

Delhi Pollution: बेकाबू हुआ प्रदूषण, दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इन पर भी लगा प्रतिबंध

Delhi-Air-Pollution

Delhi Pollution, नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बेकाबू हो गया है। वहीं दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन को फिर से लागू करने का फैस+ला लिया है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें फैसला किया गया है कि दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा। साथ ही हर तरह के निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा 11वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगें। जबकि 10वीं और 12वीं की क्लास चलती रहेंगी। हालांकि दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

30 अक्टूबर के बाद प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 30 अक्टूबर के बाद से दिल्ली में प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वैज्ञानिकों के विश्लेषण के मुताबिक, हवा की गति काफी कम दर्ज की जा रही है और तापमान भी कम हो रहा है। दिल्ली में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन कार्ययोजना के माध्यम से 365 दिन काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..प्रदूषण के मुद्दे पर AAP ने हरियाणा सरकार को घेरा, कही ये बात

गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में लंबी अवधि की योजनाओं के तहत इस साल 365 में से 206 दिन हवा साफ रही, यानी लंबी अवधि के काम का असर दिखने लगा है। 30 अक्टूबर के बाद से हवा का स्तर कम बना हुआ है, जिससे AQI में बढ़ोतरी हो रही है। इस मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों की बैठक ली और अब तक उठाए गए कदमों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी गई। दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

ऑड-ईवन क्या है?

ऑड-ईवन के मुताबिक, जिन वाहनों के नंबर 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर पर खत्म होते हैं, वे एक दिन चलते हैं, जबकि 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर वाले वाहन दूसरे दिन चलते हैं। यह नियम पेट्रोल और डीजल वाहनों पर लागू होता है। हालांकि सीएनजी वाहनों को इससे छूट दी गई है। दिल्ली में 13, 15, 17 और 19 नवंबर को 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाले वाहन चल सकेंगे। वहीं 14, 16, 18 और 20 नवंबर को 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर वाले वाहन चलेंगे। इस नियम के तहत कुछ खास लोगों को छूट भी दी जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें