Bigg Boss 17- मुंबईः टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट का डोज दे रहा हैं। ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन खूब लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं पति-पत्नी की इस जोड़ी को बिग बॉस 17 की सबसे मजबूत जोड़ी भी बताया जा रहा है। बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत से ही ये जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। हालांकि बिग बॉस सीजन 17 के तीसरे ‘वीकेंड का वार में यह जोड़ी मुसिबत में फंसती नजर आ रही है।
सलमान ने विक्की-अंकिता को लगाई फटकार
दरअसल शो के नए प्रोमो में नियम तोड़ने को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को फटकार लगाते नजर आएंगे। प्रोमो के अनुसार, वीकेंड का वार के आगामी एपिसोड में, सलमान विक्की जैन द्वारा शो में प्रवेश करने से पहले घर के सदस्य नील भट्ट तक पहुंचने का विषय उठाते हुए दिखाई देंगे, जो शो के प्रसारण से पहले अन्य प्रतियोगियों के साथ जुड़ने के नियमों के खिलाफ है। नए प्रोमो में सलमान शो में प्रवेश करने से पहले नील के साथ अपने गुप्त फोन कॉल के बारे में बात करते नजर आएंगे।
सलमान ने प्रतियोगियों से पूछा-आप लोगों ने जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, उसमें इस शो के सभी नियम और शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था। आप में से कितने लोगों ने अनुबंध का स्पष्ट रूप से सम्मान किया? घर में प्रवेश करने से पहले किसने किससे बात की?” विक्की जवाब देते हैं- “सर, मैंने शो में प्रवेश करने से दो दिन पहले नील से बात की थी।
Promo #WeekendKaVaar salman angry on HMs pic.twitter.com/WoKsHupzrM
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 2, 2023
सलमान ने अंकिता पूछा सवाल
सलमान फिर अंकिता से सवाल करते हैं, “क्या आप जानती हैं कि विक्की ने नील से बात की थी?” इस पर वह जवाब देती हैं कि उन्हें बाद में पता चला। एक हाई प्रोफाइल वकील सना रईस खान से बात करते हुए, सलमान ने उनसे पूछा कि इसका क्या मतलब हो सकता है, उन्होंने कहा, “वायाकॉम के पास उन्हें बाहर करने या उनकी आगे की भागीदारी को बंद करने का अधिकार है।” वहीं अंकिता और विक्की के फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका है। ये तो वक्त ही बताएगा कि मेकर्स इस जोड़ी को खत्म करेंगे या नहीं। फिलहाल आना वाला शो का वीकेंड वार काफी धमाकेदार होने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)