Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने किया आह्वान, बोले- आज से रोज करें...

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने किया आह्वान, बोले- आज से रोज करें श्रमदान

anurag-thakur-in-hamirpur

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को हमीरपुर में कहा कि गांधी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश की सारे लोग एक घंटा श्रमदान आज करेंगे और आगे के लिए संकल्प लेकर चलेंगे कि हफ्ते तक कम से कम दाे घंटे हम श्रमदान के लिए देंगे।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को ना तो मुगल मिटा पाए ना अंग्रेज इसको खत्म कर पाए। अब ये लोग भी कुछ सनातन का बिगाड़ नहीं पाएंगे। सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा। एशियन गेम में भाग ले रहे हैं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुराग (Anurag Thakur) ने विश्वास व्यक्त किया है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उम्दा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए मेडल जीतेंगे।

ये भी पढ़ें..Himachal: अनुराग ठाकुर ने किया स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ, रैली को दिखाई हरी झंडी

केंद्र सरकार ने की हर संभव मदद, आगे भी करेगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव मदद हिमाचल प्रदेश की है और आगे भी करेगी। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और बड़सर में लोगों की जन समस्याएं सुनी उनका समाधान किया और लोगों को राहत पहुंचाई। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हमीरपुर के गौतम कॉलेज में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में भाग लिया और युवाओं को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया ने भारत के निर्माण में सक्रिय होकर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनका आह्वान किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें