Delhi Gets 400 New Electric Buses: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा मिला है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंद्रप्रस्थ डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘आज उपराज्यपाल के साथ 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की ओर से 417 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
ये भी पढ़ें..Ghosi By Election: घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 49.42 फीसदी मतदान
दिल्ली की सड़कों पर 800 इलेक्ट्रिक बसें
साथ ही लिखा, ‘अब दिल्ली की सड़कों पर कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का है। उस समय दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी। जिसमें 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द दिल्ली पूरी दुनिया में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जानी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं।
8-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली है G20 की बैठक
बता दें कि 8 से 10 तारीख तक दिल्ली में G20 की बैठक होने वाली है। इस बैठक में दुनिया के 20 देश राजधानी में जुटने वाले हैं। इस बैठक को लेकर दिल्ली में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बैठक के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। आपको बता दें कि इन बसों को दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 800 तक पहुंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)