Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगरः मामले को निपटाने के लिए दारोगा ने मांगे पैसे! सस्पेंड

सिद्धार्थनगरः मामले को निपटाने के लिए दारोगा ने मांगे पैसे! सस्पेंड

BJP MLA

लखनऊ: सिद्धार्थनगर थाना त्रिलोकपुर में एक महिला अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए जाती है लेकिन पुलिस उसको टरका देती है और फिर पति से कथित 50 हजार की डिमांड करती है। आरोप लगाया जा रहा है कि त्रिलोकपुर थाने में तैनान दरोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि इंडिया पब्लिक खबर नहीं करता है। लेकिन वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह एक व्यक्ति से मामले की बात कर रहे हैं।

त्रिलोकपुर थाने में तैनात दरोगा प्रमोद पांडेय पर आरोप है कि वह थाने में भ्रष्टाचार की फैक्ट्री बने हुए हैं। कोई भी काम बिना पैसों के नहीं करते। कोई मामला थाने आते ही उन्हें अपनी जेब गरम करने का मौका मिल जाता है। वायरल ऑडियों में साफ सुना जा सकता है कि जिस आवाज को दारोगा का बताया जा है वह महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है। साथ ही दारोगा महिला को बहुत ज्यादा शातिर बता रहा है। एक जाति विशेष को गालियां दे रहे इस दारोगा को किसी महिला के सम्मान की तनिक भी चिंता नहीं है। इसके साथ ही वह खुद के दरोगा होने का खौफ भी दिखा रहा है।

वीडियों में आगे दारोगा कहते हैं कि महिला को किसी तरह टरका दिए है नहीं तो केस दर्ज हो जाता तो परेशान हो जाते। दारोगा आगे कहते हैं इसलिए जो बताए है करवाओ तो मामला निपट जाए। बातचीत के दौरान ऑडियो में एक और आवाज जो पीड़ित की बताई जा रही है वह कह रहा है कि पैसों की व्यवस्था जल्द करवा कर पेश करते हैं। साथ ही वह 50 की बात भी करता है।

एक हफ्ते में दो दरोगा पर भ्रष्टाचार का आरोप

अभी तीन दिन पहले ही थाने में तैनात दरोगा भीम सिंह का रुपये के लेनदेन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्हें निलंबित कर दिया गया था। ताजा मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने त्रिलोकपुर थाने के दारोगा प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच सीओ डुमरियागंज को सौंप दी है। वायरल ऑडियो के मामले में त्रिलोकपुर थाने में तैनात दारोगा को सस्पेंड किया जा चुका है और मामले की जांच सीओ डुमरियागंज को सौंप दी गई है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें