Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBokaro: युवक की बेरहमी से हत्या कर निकाली आंखें और किडनी, भीड़...

Bokaro: युवक की बेरहमी से हत्या कर निकाली आंखें और किडनी, भीड़ ने आरोपी को पीटकर किया अधमरा

 murder

बोकारोः झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की निर्मम हत्या के बाद बवाल मच गया है। मृतक 5 अगस्त से लापता था और रविवार को उसका शव बरामद किया गया। हैवानों ने युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसकी आंखें और किडनी भी निकाल लीं। 18 वर्षीय युवक की पहचान अनुस्वार ओरांव के रूप में की गई। जो रेलवे स्टेशन के पास कुर्मीडीह केबिन टोले में रहता था।

उधर, इस हत्याकांड पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हत्या के आरोपी को घर से बाहर ले जाकर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। दरअसल, रविवार को बालीडीह पुलिस ने कोराडीह और वसुधा इंडस्ट्रीज के बीच तालाब के किनारे से युवक का शव बरामद किया। मृतक पड़ोसी राजमिस्त्री श्रवण दास उसे काम दिलाने का लालच देकर 5 अगस्त की रात अपने साथ ले गया था। जब युवक के परिजन श्रवण से पूछते थे तो वह कहता था कि एक-दो दिन में आऊंगा।

ये भी पढ़ें..HP: हिमाचल में प्रकृति का कहर! बारिश व भूस्खलन से 24 घंटे में 22 की मौत

युवक पर अंग तस्करी का आरोप

इसी बीच रविवार की सुबह युवक का शव मिलने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी श्रवण दास को घर से बाहर निकाला और पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की। जब वह अधमरा हो गया तो भीड़ ने उसे छोड़ा। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिले के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि युवक की हत्या कर अंग तस्करी का आरोप लगा है। अंग तस्करी के एंगल से भी जांच की जाएगी।

उन्होंने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट से जांच कराकर दोषी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि श्रवण दास का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह मानव अंग तस्करी के मामले में चाईबासा में पकड़ा गया था। वह ओडिशा जेल में भी बंद थे। मामले में चास के एसडीओ ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। मेडिकल टीम शव का पोस्टमार्टम कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें