पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। के अमरावती के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ने सोमवार तड़के अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या (ACP Shoot Wife) दी। इसके बाद उन्होंने अपने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को शूट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक इस घटना सुबह 3-4 बजे के आसपास अंजाम दिया गया। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस टीमें जांच कर रही है।
सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी और भातीजे को मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिवीजन के एसीपी के पद पर तैनात थे। हाल ही वह सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर एसीपी बने थे और अमरावती में पोस्टिंग हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे यह घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि एसीपी भरत ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पहले अपनी पत्नी मोनी (44) को गोली मारी (ACP Shoot Wife) दी।
ये भी पढ़ें..Mumbai Rains: मुंबई-पुणे हाईवे पर ढहा पहाड़ी का हिस्सा, यातायात ठप
वहीं आवाज सुनकर आए 35 वर्षीय भतीजे दीपक को भी गोली मार दी। हालांकि, सास और बेटे सुहास गायकवाड़ को दरवाजे से धक्के देकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद में एसीपी भरत ने खुद को शूट कर लिया जिससे उनकी भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्याकांड का नहीं मिला को कोई ठोस कारण
बता दें कि मृतक एसीपी गायकवाड़ के दो बच्चे हैं, जो पत्नी और मृतक भतीजे के साथ पुणे के बानेर में रहते थे। वे शनिवार को अमरावती में छुट्टी मनाने गए थे। यही नहीं पुलिस को एसीपी के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड का कोई ठोस कारण पता नहीं लगा पाई। जबकि पारिवारिक विवाद या किसी प्रकार की दुश्मनी की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)