लखनऊः उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर जिले में हर घर तक पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन में जल जीवन मिशन ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए उन्होंने जल जीवन मिशन और जनता जनार्दन को बधाई दी है।
हर घर नल पहुंचाने के लक्ष्य को हम 50% से अधिक पूरा कर चुके हैं… बहुत जल्द आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के मार्गदर्शन में सिद्ध होता दिखेगा। #HarGharNal #HarGharJal pic.twitter.com/6nj1e4jduv
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) July 2, 2023
जल शक्ति मंत्री ने अपने आवास से संदेश जारी कर कहा कि यह लक्ष्य कठिन था, आज जल जीवन मिशन प्रदेश के अंदर 50 प्रतिशत घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने में सफल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि डबल इंजन सरकार, नमामि गंगे, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की पूरी टीम और जनता के प्रयासों से हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सफल होंगे। स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 से पहले प्रदेश के सभी घरों में पेयजल पहुंचाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा के बाद घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर…
उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब बुन्देलखण्ड में ट्रेन से पानी लाया जाता था। बेचारी औरतें उस दर्द को समझती हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी ने उस दर्द को महसूस किया। अब महिलाओं को बाल्टी लेकर चलने, सिर पर पानी लाने, हैंडपंप चलाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। उनके घर पर नल होगा और नल से शुद्ध जल उनके घर में मिलेगा। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से बधाई देता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)