Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-जल जीवन मिशन ने स्थापित किया कीर्तिमान

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-जल जीवन मिशन ने स्थापित किया कीर्तिमान

swatantra-dev-singh

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर जिले में हर घर तक पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन में जल जीवन मिशन ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए उन्होंने जल जीवन मिशन और जनता जनार्दन को बधाई दी है।

जल शक्ति मंत्री ने अपने आवास से संदेश जारी कर कहा कि यह लक्ष्य कठिन था, आज जल जीवन मिशन प्रदेश के अंदर 50 प्रतिशत घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने में सफल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि डबल इंजन सरकार, नमामि गंगे, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की पूरी टीम और जनता के प्रयासों से हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सफल होंगे। स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 से पहले प्रदेश के सभी घरों में पेयजल पहुंचाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा के बाद घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर…

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब बुन्देलखण्ड में ट्रेन से पानी लाया जाता था। बेचारी औरतें उस दर्द को समझती हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी ने उस दर्द को महसूस किया। अब महिलाओं को बाल्टी लेकर चलने, सिर पर पानी लाने, हैंडपंप चलाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। उनके घर पर नल होगा और नल से शुद्ध जल उनके घर में मिलेगा। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से बधाई देता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें