Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJagannath Rath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की...

Jagannath Rath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 146वीं भव्य रथयात्रा

146th-jagannath-rath-yatra (1)

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार को विधि-विधान और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। इस बार भगवान जगन्नाथ नए लुक में देखने को मिलेंगे। रथयात्रा से पूर्व सोमवार को जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में तीनों नए रथों की प्रतिष्ठा विधि और पूजन की गई। बैंड-बाजा और आदिवासी नृत्य के साथ रथ का भव्य स्वागत किया गया।

रथयात्रा से पूर्व सोमवार को भगवान को सोना वेश धारण कराते हुए सोने के आभूषणों से शृंगारित किया गया। यह सोना वेश मयूर डिजाइन का बनाया गया है। भगवान जगन्नाथ के सोना वेश दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार 72 वर्ष पुराने रथ को जगन्नाथपुरी की तरह लुक दिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे मंगला आरती

आषाढ़ी दूज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा (jagannath rath yatra) निकाली जाएगी। प्रशासन ने इसकी जमकर तैयारियां की हैं। इसके पूर्व सोमवार को रथयात्रा रूट पर रिहर्सल भी किया गया। मंगलवार सुबह 4 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगला आरती करेंगे।

इसके बाद महाभोग लगाया जाएगा। सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल पाहिंद विधि करेंगे। इसके बाद रथयात्रा की शुरुआत कराई जाएगी। रथयात्रा में 18 गजराज, 101 ट्रक, 30 अखाड़ा, 18 भजन मंडली, 3 बैंडबाजा साथ रहेंगे। इसके अलावा साधु-संतों और भक्तों के साथ 1000 से 1200 खलासी शामिल होंगे। रथयात्रा रूट पर 30,000 किलो मूंग, 500 किलो जामुन, 500 किलो आम, 400 किलो ककड़ी और अनार का प्रसाद बांटा जाएगा।

ये भी पढ़ें..बलिया में हो रही मौतों पर योगी सरकार के मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना बयान, बोले-ये नैचुरल डेथ..

सुरक्षा चाक चौबंद

लाखों लोगों की मौजूदगी में निकलने वाली रथयात्रा को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारियां की हैं। सोमवार को पुलिस ने रथयात्रा रूट पर मेगा रिहर्सल किया। रथयात्रा में इस बार तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें थ्रीडी मैपिंग वर्चुअल रियलिटी एनालिसिस और हवाई सर्विलांस मुख्य रूप से शामिल है। साथ ही 300 से अधिक ड्रोन कैमरा के जरिए सम्पूर्ण रथयात्रा पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन गन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें