Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में तेज हवाओं...

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

uttarakhand-weather

Uttarakhand Weather: देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है। इस समय गर्मी ने उत्तराखंड के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 15 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों और कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें..HP: 4 हजार करोड़ से ईको-टूरिज्म को रफ्तार देगी सरकार, बढ़ेगा…

वहीं, मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून को मैदानी इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना जताते हुए कुमाऊं और गढ़वाल संभाग के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 18 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें