Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: 15 से 21 जून तक चलेगा 'हर घर-आंगन योग' सप्ताह, हर...

UP: 15 से 21 जून तक चलेगा ‘हर घर-आंगन योग’ सप्ताह, हर ब्लॉक व कॉलोनी में लगेंगी योग कक्षाएं

लखनऊः यूपी सरकार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ समेत राज्य भर में वृहद पैमाने पर योग शिविरों और प्रदर्शनों (Har Ghar-Aangan Yoga) का आयोजन करने की योजना को अमलीजामा पहना रही है। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। शासन से निर्देश दिए जा चुके हैं कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी के हर जिले में बड़े स्तर पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा।

15 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “हर घर-आंगन योग” (Har Ghar-Aangan Yoga) है और सरकार हर ब्लॉक व कॉलोनी में योग शिविर तथा कक्षाएं आयोजित करने पर जोर दे रही है। योग सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालयों पर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सार्वजनिक पार्कों में प्रतिदिन सुबह 06 बजे से 08 बजे तक योग की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में योग से संबंधित सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जहां आधुनिक जीवनशैली में योग की भूमिका और मानसिक विकारों के प्रबंधन के साथ ही वाद-विवाद, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताओं, निबंध और निबंध पर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Plantation: पौधरोपण के लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयार है नर्सरी, यूपी में इस साल 34 करोड़ रोपे जाने हैं पौधे

नारा लेखन और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। योग सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। आम जनता की सुविधा और जागरूकता के लिए सामान्य योग प्रोटोकॉल के वीडियो लिंक भी प्रसारित किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, स्वैच्छिक संगठनों, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, धार्मिक और सामाजिक संगठनों, योग संस्थानों, एनसीसी कैडेटों, स्काउट्स गाइडों और एनएसएस स्वयंसेवकों को योग दिवस से जोड़ा जाएगा। साथ ही इनके विशेष योग कार्यक्रम विभिन्न स्थानों व संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम से सभी पुलिस लाइन और पीएसी बटालियन को भी जोड़ा जाएगा।

yoga

बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम होंगे आयोजित

योग सप्ताह में किसी प्रकार की कोई अनहोनी रोकने के लिए कार्यक्रम स्थलों की बेहतर सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी। 21 जून को (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन) सभी मंत्री अपने प्रभार के तहत जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लोगों का हौसला बढ़ाएंगे। योग सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में योग प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। 21 जून को सभी 762 नगरीय निकायों और 58,000 ग्राम पंचायतों के तहत इस दिन बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अमृत सरोवर, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों और सांस्कृतिक स्थलों पर योग किया जाएगा। सभी 14 हजार वार्डों में पार्षद योग के लिए स्थान जल्द चिन्हित करें।

गोमती नदी में नौका पर योग दिवस की तैयारियां

लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों मंगलवार 06 जून की सुबह 5:30 बजे ही गोमती नदी में नौकाओं पर विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास किया गया। इसका आयोजन फैकल्टी आफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन और इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फार योगिक साइंस की ओर से नौवें योग दिवस की तैयारियों के तौर पर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गोमती नदी में नाव के ऊपर योग के विभिन्न आसनों के अभ्यास किए गए। इसी तरह नवयुग काॅलेज में योग का अभ्यास भी किया गया। कॉलेज की नौवीं उत्तर प्रदेश गल्र्स बटालियन एनसीसी विंग तथा दर्शन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में काॅलेज परिसर में हर घर-आंगन योग की थीम के आधार पर योगाभ्यास किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें