Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानलोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी तेज रफ्तार बेकाबू बस, 3 पुलिसकर्मी...

लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी तेज रफ्तार बेकाबू बस, 3 पुलिसकर्मी घायल

Kota_ Bus rammed into Speaker

जयपुर: कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास के पास रविवार की दोपहर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले की सुरक्षा कर रहे पुलिस कर्मियों के वाहन को एक निजी बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे एस्कॉर्ट वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की जानकारी ओम बिड़ला को लगते ही काफिले में चल रही एंबुलेंस से तीनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अचानक बस हुई अनियंत्रित

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कवेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मंगरोल से कोटा जा रहे मालवा से निजी बस में सवार होकर कोटा जा रहे थे. जहां अचानक मारवाड़ा चौकी गांव के पास अनियंत्रित बस मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास की दीवार से टकराकर इटावा दौरे पर जा रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले के पीछे चल रहे एस्कॉर्ट वाहन से जा टकराई। हादसे में एस्कॉर्ट वाहन में सवार पुलिस कांस्टेबल नवीन, महेंद्र और हेड कांस्टेबल विजेंदर घायल हो गए। उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें..नोएडा फिल्म सिटी में दर्दनाक हादसा, फैशन शो के दौरान मॉडल पर गिरा लोहे का खंभा, मौत

बड़ा हादसा टला, 50 यात्री थे सवार

पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने बताया कि अचानक हुए हादसे से बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 52 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री मौजूद थे। गनीमत रही कि बस एस्कॉर्ट वाहन से टकराने के बाद कुछ दूर जाकर रुक गई। वहीं पुलिसकर्मियों का वाहन नहीं पलटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया है। बस में सवार यात्रियों को अन्य माध्यमों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें