Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़आज से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, बैंक जाने से पहले...

आज से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, बैंक जाने से पहले जान लें RBI के ये नियम व लिमिट

rs-2000

नई दिल्लीः दो हजार रुपये के नोट को बदलने की प्रक्रिया आज (मंगलवार) 23 मई 2023 से देश के सभी बैंकों में शुरू होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Note) को चलन से वापस लेने का एलान किया था। ग्राहक 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदल या अपने अकाउंट में जमा करवा सकेंगे। इस बीच आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि पैनिक न हों और बैंक जाने की जल्दबाजी न करें, 2000 का नोट वैध है।

एक बार बदल सकेंगे सिर्फ 20,000 हजार रुपये

आरबीआई के मुताबिक 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये का नोट (2000 Rupee Note) लीगल बना रहेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार नोट बदलने के लिए किसी भी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई फॉर्म भरना होगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक ग्राहक एक बार में अधिकतम 20,000 रुपये मूल्य के 10 नोट ही बदल सकेंगे, लेकिन इन नोटों को खाते में जमा करने की कोई लिमिट नहीं होगी।

ये भी पढ़ें..IPL Qualifier 1: गुजरात के लिए खतरे की घंटी, प्लेऑफ में चार बार की चैपिंयन CSK को हराना नामुमकिन

rs.2000

2000 हजार का नोट बदलने के नियम

  • आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने की सीमा तय कर दी है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, आप एक बार में केवल 20,000 रुपये तक ही एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • 23 मई, 2023 से आप बैंक के कामकाज के घंटों के बीच किसी भी समय बैंक जाकर अपना नोट बदलवा सकते हैं। बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों आदि की डिटेल चेक कर लें। आप 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट जमा और एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो भी आप किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपए के नोट को बदलवा सकते हैं। अगर आप अपना बैंक खाता फ्रीज करते हैं तो आपको अपनी बैंक शाखा में ही जाना होगा।
  • ग्राहक बैंक से एक बार में 2000 रुपये यानी 20 हजार रुपये के सिर्फ 10 नोट ही बदल सकेंगे. इन नोटों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के जरिए भी बदला जा सकता है। जिसकी लिमिट को 4 हजार रुपए तक ही बदला जा सकता है। हालांकि, आपके खाते में पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
  • नोट बदलने के लिए आप अपने बैंक या किसी अन्य शाखा में जाकर आसानी से दो हजार के 10 नोट यानी 20 हजार तक के नोट बदल सकते हैं, इसके लिए आपको कोई फॉर्म भरने या अपनी आईडी दिखाने की जरूरत नहीं है।

2000 का नोट बदलने के लिए नहीं लगेगा कोई पैसा

2000 rs

बता दें कि नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है। पूरी प्रक्रिया को सुचारू और सुविधाजनक बनाने के लिए 2000 रुपए के नोट जमा करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है। इसलिए लोग तय समय के भीतर अपने नोट खाते में जमा या बदलवा लें।

2000 के नोट इसलिए लिए गए वापस

आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया है। इसके तहत 23 मई से 30 सितंबर 2023 के दौरान बैंकों में 2000 रुपए के नोट जमा या बदले जा सकते हैं। नोट बदलने को लेकर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए आरबीआई ने एफएक्यू जारी किया है। इसमें सभी संभावित सवालों के जवाब दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें