Jhansi News : जनपद में त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस लगातार सड़कों और बाजारों में पैदल गस्त कर रही है। जिसके बाद भी चोरों ने देर रात नवाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर दो दुकानों की छत से सेंध लगाकर कपड़े, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर चोरी कर ली। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु की।
चोरों ने सेंध लगाकर दिया चोरी की घटना को अंजाम
नवाबाद थाना क्षेत्र के महानगर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने छत से सेंध लगाकर दुकान की उपर की टीन शेड हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह उस समय हो मिली जब दोनों दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान के घर आई नई लग्जरी कार
Jhansi News : मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें, इस दौरान उन्होंने देखा कि, दुकान के अंदर रखा समान अस्त व्यवस्त पड़ा था। दुकान में रखे कपड़े, परफ्यूम, किराने की रामकुमार गुप्ता की दुकान से परचून का सामान, गुटखा, सिगरेट आदि सहित गुल्लक में रखे कुछ पैसे गायब थे। साथ ही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जहां पर यह घटना हुई है, उस स्थान पर दिन रात पुलिस की मुस्तैदी रहती है।