Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअगले 10 सालों में बढ़ेंगी दांतों की समस्याएं, विश्व स्वास्थ्य संगठन...

अगले 10 सालों में बढ़ेंगी दांतों की समस्याएं, विश्व स्वास्थ्य संगठन…

 

पंचकूलाः मेडिकल कॉलेज के डॉ. सैकत चक्रवर्ती ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि बदलती जीवन शैली और खान-पान के कारण आने वाले दस सालों में दांतों से संबंधित बीमारियों में भारी वृद्धि होगी। इनमें मुंह का कैंसर सबसे अहम होगा। चंडीगढ़ सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज के डॉ. चक्रवर्ती प्रयोग फाउंडेशन और पंचकूला के रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। यह दंत जांच शिविर ग्राम धनधारडू में आयोजित किया गया था। शिविर के दौरान 120 लोगों की जांच की गई। डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि मुंह के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू और बीड़ी का सेवन है।

हैरान करने वाली बात यह है कि शिविर में एक व्यक्ति को तंबाकू और बीड़ी से होने वाले कैंसर की दूसरी स्टेज के बारे में पता चला। अन्य चार व्यक्तियों में मामूली लक्षणों के साथ कैंसर के पहले चरण का निदान किया गया। ये पांचों नियमित रूप से तंबाकू और बीड़ी का सेवन करते हैं। शिविर के दौरान डॉक्टरों व एक्सपेरिमेंट फाउंडेशन की टीम द्वारा समझाइश के बाद उपरोक्त पांच व्यक्तियों के अलावा करीब एक दर्जन अधेड़ उम्र के लोगों ने बीड़ी व तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज व गांव के सरपंच रवि शर्मा ने स्वयंसेवकों व चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रयाग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं। पंचकूला के रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश अग्रवाल व सचिव मनमोहन सेठ ने कहा कि प्रयाग फाउंडेशन के इस प्रोजेक्ट में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-बजरंग दल पर बैन की मांग पर भड़के गिरिराज, महबूबा मुफ्ती पर जमकर साधा निशाना

ग्राम सरपंच रवि शर्मा व युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सैनी ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जहां लोगों के दांतों की जांच की गई है। संस्था ने सभी लोगों को फ्री ब्रश और पेस्ट का वितरण किया। इस मौके पर प्रयाग फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, सीमा गुप्ता, नीलू सिंगला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें