Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘The Kerala Story’ के जरिए रामगोपाल वर्मा ने किया बॉलीवुड पर कटाक्ष,...

‘The Kerala Story’ के जरिए रामगोपाल वर्मा ने किया बॉलीवुड पर कटाक्ष, कही ये बात

ram-gopal-verma

मुंबईः फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ’द केरल स्टोरी’ की तारीफ करते हुए बॉलीवुड की आलोचना की है। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ के रिलीज होते ही कुछ लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। कई राजनीतिक संगठन भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। फिल्म की कहानी धर्म परिवर्तन करने वाली चार महिलाओं की है, जिन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है।

एक तरफ जहां कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बिना किसी स्टार के यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। 32000 लड़कियों के फिगर ने फिल्म रिलीज के वक्त काफी हलचल मचाई थी। कई लोगों ने इस फिल्म की तारीफ की तो कई बॉलीवुड कलाकारों ने तो फिल्म को लेकर कोई कमेंट तक नहीं किया। बॉलीवुड की इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कमेंट किया है।

ये भी पढ़ें..बॉक्स ऑफिस पर ’The Kerala Story’ का जलवा बरकरार, जल्द ही…

ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि ’हम लोगों और खुद से झूठ बोलने के इतने आदी हो गए हैं कि जब कोई एक कदम आगे बढ़कर हमें सच बताता है तो हम चौंक जाते हैं। जाहिर तौर पर ’द केरल स्टोरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल, राम गोपाल वर्मा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें