मुंबईः फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ’द केरल स्टोरी’ की तारीफ करते हुए बॉलीवुड की आलोचना की है। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ के रिलीज होते ही कुछ लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। कई राजनीतिक संगठन भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। फिल्म की कहानी धर्म परिवर्तन करने वाली चार महिलाओं की है, जिन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है।
We are so comfortable in telling lies to both others and ourselves that when someone goes ahead and shows the truth we get SHOCKED..That explains the DEATH like SILENCE of BOLLYWOOD on the SHATTERING SUCCESS of #KeralaStory
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023
एक तरफ जहां कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बिना किसी स्टार के यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। 32000 लड़कियों के फिगर ने फिल्म रिलीज के वक्त काफी हलचल मचाई थी। कई लोगों ने इस फिल्म की तारीफ की तो कई बॉलीवुड कलाकारों ने तो फिल्म को लेकर कोई कमेंट तक नहीं किया। बॉलीवुड की इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कमेंट किया है।
ये भी पढ़ें..बॉक्स ऑफिस पर ’The Kerala Story’ का जलवा बरकरार, जल्द ही…
ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि ’हम लोगों और खुद से झूठ बोलने के इतने आदी हो गए हैं कि जब कोई एक कदम आगे बढ़कर हमें सच बताता है तो हम चौंक जाते हैं। जाहिर तौर पर ’द केरल स्टोरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल, राम गोपाल वर्मा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)