Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCyclone Mocha: चक्रवात 'मोचा' के कारण बंगाल में भारी बारिश, सैकड़ों पेड़...

Cyclone Mocha: चक्रवात ‘मोचा’ के कारण बंगाल में भारी बारिश, सैकड़ों पेड़ गिरे

cyclone-mocha

कोलकाताः बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclone Mocha) के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होती रही है। इसकी वजह से एक बार फिर पारा लुढ़का है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 15.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर 22.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। एक दिन पहले रिकॉर्डेड अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस था जो आज और कम रहेगा।

ये भी पढ़ें..IPL-2023: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, गिल ने जड़ा शतक

दरअसल सोमवार देर शाम चक्रवात (Cyclone Mocha) के प्रभाव से कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पूर्व और पश्चिम बर्दवान में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। 84 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं जिसकी वजह से सैकड़ों पेड़ गिरे हैं। इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है। कोलकाता में पेड़ आदि गिरने से छह लोग घायल हो गए जबकि बांकुड़ा, बर्दवान और अन्य जिलों में भी लोगों के घायल होने की सूचना है।

उत्तर 24 परगना में रेलवे ट्रैक और ओवरहैड पर पेड़ गिरने से रात आठ बजे से लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप रही, जो सुबह तक प्रभावित रही। कोलकाता के अलीपुर, लेक गार्डन, मैदान इलाकों में भी पेड़ सड़कों पर गिरे थे, जिन्हें मंगलवार सुबह तक काटा और हटाया जा रहा है। पश्चिम मेदिनीपुर के तटीय इलाकों में सैकड़ों पड़े गिर गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

उल्लेखनीय है कि चक्रवात मोचा (Cyclone Mocha) के प्रभावों से निपटने के लिए राज्य के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की तैनाती की गई थी। यह गर्व की बात है कि चक्रवात का असर भारतीय तटीय राज्यों में नहीं बल्कि बांग्लादेश और म्यांमार के क्षेत्रों में हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें