लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ ऑडिटोरियम में फिल्म ’द केरल स्टोरी’ देखी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गई थी।
ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 18 कॉलेजों की 300 छात्राओं को भी बुलाया गया था। सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फिल्म दिखाए जाने पर आभार जताया है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं समस्त कैबिनेट के सदस्यों के साथ कट्टरवाद व अंतरराष्ट्रीय आतंकी षड्यंत्र की सत्य घटनाओं पर आधारित “फिल्म द केरल स्टोरी“ का अवलोकन किया। वास्तव में सभी बहनों को यह फ़िल्म देखकर सीख लेनी चाहिए है। फिल्म को देखने के बाद मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि फिल्म ’द केरला स्टोरी’ समाज के वास्तविक चित्र और घटित हो रही घटनाएं पर बनी है। इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, इसे देखने के बाद बच्चें सतर्क होंगे। कलाकारों पर बैन लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन…
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म को लेकर देश में काफी विवाद हो रहा है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध भी लगाया है। वहीं भाजपा शासित राज्य में फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री करने की घोषणा की जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)