Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजधानी लखनऊ आई ‘The Kerala Story’ की टीम, सीएम से की मुलाकात

राजधानी लखनऊ आई ‘The Kerala Story’ की टीम, सीएम से की मुलाकात

the-keral-story-team-meet-with-cm-yogi

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ टीम के सदस्यों ने बुधवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की टीम के निर्माता गण विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात की है।

उल्लेखनीय है कि उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर चुकी है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ फिल्म देखने वाले हैं।

पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे CM –

केरल में बड़े पैमाने पर हिन्दू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित ‘द केरला स्टोरी’ की चर्चाओं के बीच अब उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को देखेंगे भी। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में मंगलवार को ही ट्वीट कर जानकारी दी गयी थी।

ये भी पढ़ें..बॉक्स ऑफिस पर ‘The Kerala Story’ का दबदबा बरकरार, पांच दिनों…

ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को लिखा गया था कि ‘द केरला स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा। योगी सरकार के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें