जसपुरा: जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में बीती रात को 35 वर्षीय युवक की कुछ युवकों ने मिलकर कुल्हाड़ी तथा पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक के पिता गंगाचरन ने बताया कि उसका बेटा राजू जो कि आवश्यक काम से बीती रात को लगभग 7 बजे गडरिया गांव के मजरा नकटी पोखरी गया था। वहां से 8 बजकर 30 मिनट पर वह वापस पैदल घर आ रहा था।
शराब के ठेके के पास में हेमबाबू पुत्र सुंदर अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ में उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज करके कहने लगे कि इधर क्यों आए हो। राजू ने गाली गलौज करने से का विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देकर हेमबाबू ने कुल्हाड़ी से तथा उसके साथियों ने पत्थरों से मारा पीटा,जिससे उसके सिर व बदन में गंभीर पर चोट आई और वह वहीं पर लहू लुहान होकर जमीन में गिर गया। मृतक के पिता ने बताया कि शराब ठेके के सेल्समैन जनार्दन ने फोन से जानकारी दी कि तुम्हारे बेटे को कुछ लोग मारपीट रहे हैं, उसके गंभीर चोटे आई है। जल्दी आ जाओ। तभी अपने छोटे बेटे बबलू को साथ लेकर पैदल ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि राजू खून से लथपथ जमीन में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
उसको गंभीर हालत में निजी लोडर गाड़ी से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर जसपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज अपने सहयोगियों के साथ में मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः-‘एफआईआर दर्ज होने के बाद भी क्यों नहीं हुई कार्रवाई’, झारखंड हाई कोर्ट ने आईओ को किया तलब
मृतक तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था जो कि गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था। जसपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के पिता गंगाचरन ने तहरीर दिया हुआ है, जिस पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)