Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमफूड पॉइजनिंग मामलाः हंसता जोकर ब्रांड आटे के तीन हजार पैकेट जब्त,...

फूड पॉइजनिंग मामलाः हंसता जोकर ब्रांड आटे के तीन हजार पैकेट जब्त, फैक्ट्री सील

 

उज्जैनः फूड पॉइजनिंग के मामले में शनिवार को तहसीलदार व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने हंसता जोकर ब्रांड राजगिरा के आटे की निर्माण इकाई (कारखाना) मालवा मसाला उद्योग का दौरा किया।

मौके पर कुल 200 ग्राम के 3000 पैकेट, कुल 600 किलो राजगिरा का आटा व पीसने के लिए रखा राजगिरा, कुल 1909 किलो 300 ग्राम राजगिरा( खड़े) मिले । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राजगिरा के 200 ग्राम पैक आटे के नमूने लिए गए और शेष 3000 किलो राजगिरा आटा जब्त किया गया । जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया ।

गौरतलब है कि छह मई को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी अनुकुल जैन के निर्देश पर राजगिरा का आटा खाकर 10 लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें मौके पर जिला अस्पताल भिजवाया । पहुंचकर मरीजों के परिजनों से बात की और जानकारी ली। मरीजों के परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त राजगिरा का आटा राजेंद्र किराना नलिया बाखल से खरीदा गया है।

मरीजों की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नलिया बाखल स्थित राजेंद्र किराना स्टोर पहुंचे, जहां आसपास रहने वाले मरीजों के परिजनों को बुलाया गया। मौके पर हंसता जोकर राजगिरा का आटा नहीं मिला । मरीजों के परिजनों द्वारा बताया गया कि कुल 08 पैकेट थे, जिसमें से 06 पैकेट राजगिरा के आटे का सेवन किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिए 02 पैकेट जब्त किए गए । राजेंद्र किराना स्टोर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त फरियाली आटा मयंक ट्रेडर्स फव्वारा चौक से खरीदा गया है। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मयंक ट्रेडर्स का दौरा कर जांच की गई, जिसमें मौके पर हंसिया जोकर राजगीरा आटा नहीं मिला ।

यह भी पढ़ेंः-ATFI अध्यक्ष बोले- शहीद जवानों को केंद्र पांच व राज्य सरकार दे एक करोड़ रुपए

स्वामीनारायण फरियाली के आटे की जांच के लिए सैंपल लेकर मौके से कुल 22 किलो स्वामीनारायण फरियाली आटा जब्त किया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने हसनंता जोकर की निर्माण इकाई (कारखाना) मालवा मसाला उद्योग का दौरा किया और तहसीलदार से जांच की। मौके पर कुल 200 ग्राम के 3000 पैकेट, कुल 600 किग्रा व पीसने के लिए रखा राजगिरा कुल 1909 किग्रा 300 ग्राम राजगिरा (खड़ा) मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 200 पैकेट राजगिरा के आटे के नमूने लिए गए और शेष 3000 किलो राजगिरा आटा जब्त किया गया। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें