spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणापरचून की दुकान में लगी आग , धूं-धू कर जला लाखों का...

परचून की दुकान में लगी आग , धूं-धू कर जला लाखों का सामान

Rohtak News : शहर की तेज कॉलोनी में परचून की एक दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान चलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तेज कॉलोनी के अंकित ने बताया कि रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन आज सुबह लगभग करीब चार बजे के आस-पास होने आग लगने की सूचना मिली।

कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

इसके बाद में मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर आग की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बुधवार तड़के करीब चार बजे तेज कालोनी निवासी अंकित की परचून की दुकान में आग लग गई। आसपास लोगों ने अंकित को इसकी सूचना दी और दमकल विभाग को भी सूचना दी।

ये भी पढ़ें: Gurugram News : पुलिस ने दो मोबाइल चोरो पर कसा शिकंजा

Rohtak News : आग लगने से 6 लाख का सामान जलकर राख  

इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान मालिक ने बताया कि, करीब छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने जिला प्रशासन से मद्द की गुहार लगाई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें