Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Weather Alert: गर्मी का सितम शुरू, तीन दिन में 45 डिग्री पर...

Weather Alert: गर्मी का सितम शुरू, तीन दिन में 45 डिग्री पर पहुंचेगा तापमान

heat-in-chhattisgarh

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ लू चलने की आशंका जताई है। बढ़ती गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की अधिकतम डिमांड 5,696 मेगावाट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग से मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्मी और बढ़ेगी व अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते तेज धूप झुलसाने लगी है। प्रदेश के सारंगगढ़ में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने की अपील की है।

32 फीसदी बिजली की बढ़ी मांग –

वहीं, बढ़ती हुई गर्मी के कारण बिजली की मांग में रिकार्ड तेजी आई है। 16 अप्रैल की रात को प्रदेश में बिजली की अधिकतम डिमांड 5,696 मेगावाट दर्ज की गई। अधिकारियों के अनुसार, पावर कंपनी ने कुशल प्रबंधन करते हुए पावर एक्सचेंज से बिजली क्रय कर विद्युत आपूर्ति को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया। यह प्रदेश स्तर पर अब तक की सर्वाधिक डिमांड का रिकार्ड है। बता दें कि 2017-18 में सर्वाधिक डिमांड 4,318 मेगावाट थी।

ये भी पढ़ें..तेज धूप से इस तरह बचाएं अपने पौधे, हरी-भरी रहेगी बगिया

बिजली की मांग में 32 प्रतिशत की वृद्धि-इस वर्ष उच्च मांग लगभग 5700 मेगावाट के स्तर तक पहुंच गई है। इस तरह बिजली की डिमांड में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने बताया कि पावर कंपनी बढ़ती मांग पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें