Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबुरहानपुर: थाने पर हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों के 18 मकान ढहाए, भारी...

बुरहानपुर: थाने पर हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों के 18 मकान ढहाए, भारी फोर्स रहा तैनात

18 houses of encroachers who attacked the police

 

बुरहानपुर: पुलिस की आंख में उंगली गई तब उसे दर्द हुआ। यह चर्चा नेपानगर क्षेत्र में शनिवार दिनभर होती रही, साथ ही पुलिस की कार्रवाई की भी सभी ने प्रशंसा की। दरअसल शनिवार को पुलिस ने करीब 800 से अधिक की संख्या में पुलिस बल के साथ सीवल गांव पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के 18 मकान ढहा दिए। इन मकानों को ढहाने के लिए लंबे समय से पुलिस, वन विभाग से मांग की जा रही थी, लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा था। गुरूवार को जब नेपा थाने से 60 अतिक्रमणकारी मारपीट कर 3 आरोपियों को छुड़ा ले गए तब कहीं जाकर पुलिस एक्टिव हुई।

गौरतलब है कि गुरूवार को हेमा मेघवाल निवासी सीवल को पुलिस ने गिरफ्तार कर नेपानगर थाने में रखा था। यहां देर रात करीब 3.30 बजे 60 से अधिक अतिक्रमणकारी पहुंचे और 3 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दो अन्य सहित हेमा को भी छुड़ा ले गए। इससे गुस्साई पुलिस ने शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ सीवल में अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। सुबह 8 बजे से शाम तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 18 मकान ढहाए जिसमें 5 मकान सीवल और 13 मकान चारणवाड़ी क्षेत्र में थे।

मकान तोड़ने के दौरान महिलाओं ने किया विवाद

पुलिस की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों के परिवार की महिलाएं आगे आई और विरोध दर्ज करने लगी। काफी बहसबाजी के बाद पुलिस ने 13 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही 5 उन आरोपियों को भी पकड़ा गया है जो नेपानगर थाने में मारपीट कर 3 आरोपियों को छुड़ा ले गए थे। वहीं पुलिस की कस्टडी से भागा हेमा मेघवाल, मदन और एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है।

पुलिस ने लगाई धारा 144, घरों से बाहर नहीं निकल पाए लोग

सीवल और नेपानगर में पुलिस ने धारा 144 लगा दी। आमजन से अपील की गई कि वह घरों से बाहर नहीं निकलें। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक गांव का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया। पूरे गांव को पुलिस ने कवर कर रखा था। शाम 5 बजे के बाद जब कार्रवाई पूरी हुई तब लोग बाहर निकले।

युवक को लगी गोली, आपसी विवाद आया सामने

ग्राम बाकड़ी में एक युवक को गोली लगी। बाद में पता चला युवक का बाकड़ी के अतिक्रमणकारी फुलसिंग से नवाड़ को लेकर विवाद चल रहा था। फूलसिंग ने उसे गोली मारी जिसका छर्रा उसकी कमर के नीचे लगा। युवक को उपचार के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

नगर के लोगों, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

नेपानगर के लोगों ने वन कटाई और हमले से आहत होकर शनिवार को नगर का बाजार बंद रखा। खास बात यह रही कि बंद के दौरान चाय, पान की टपरी तक नहीं खुली। लोगों ने बंद को खुलकर समर्थन दिया। नेपा थाने के सामने भी सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग जमा हो गए और धरने पर बैठे, लेकिन धारा 144 लागू थी। दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम हेमलता सोलंकी ने आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद यहां बैठे लोग धरने से उठ गए।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

इस संबंध में एसपी बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि सीवल में 18 अतिक्रमण के मकान ढहाए गए हैं। 13 महिलाओं को विवाद की स्थिति उत्पन्न करने पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले 5 आरोपी भी पकड़ाए हैं। आगे भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें