Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशDayashankar-Swati Divorce: दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का हुआ तलाक, 22 साल...

Dayashankar-Swati Divorce: दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का हुआ तलाक, 22 साल बाद खत्म हुआ फेरों का रिश्ता

dayashankar-singh-swati-singh-divorce

लखनऊः योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और यूपी की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के वैवाहिक रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर विराम लग गया है। शादी के 22 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। राजधानी लखनऊ की फैमिली कोर्ट ने इस प्रकरण पर सुनवाई के बाद विवाह को समाप्त करने का निर्णय सुनाया। उल्लेखनीय है कि स्वाति सिंह ने 30 दिसंबर 2022 को फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल कर तलाक की अर्जी दी थी। दोनों की शादी 18 मई 2001 को हुई थी। स्वाति सिंह ने इससे पहले वर्ष 2012 में भी तलाक की अर्जी दाखिल की थी लेकिन न्यायालय में गैरहाजिर होने के चलते उनकी अर्जी को खारिज कर दिया गया था। उस समय तलाक तो टल गया था। लेकिन दोनों के बीच रिष्ते में फिर भी सुधार नहीं हुआ।

दयाशंकर सिंह-स्वाति सिंह के बीच विवाद

साल 2017 ऐसा रहा कि स्वाति सिंह को राजनीति में कदम रखना पड़ा। मायावती पर विवादित बयान देने के बाद दयाशंकर सिंह विवादों में आ गए थे। जिसके बाद दयाशंकर के परिवार पर भी कमेंट्री का दौर शुरू हो गया, तब जाकर स्वाति सिंह ने मोर्चा संभाला था। इसके बाद उन्हें सीधे बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनाया गया, फिर विधायक बनीं और मंत्री भी बन गयीं। 2022 के चुनाव से पहले दयाशंकर सिंह ने अपनी पत्नी स्वाति सिंह के टिकट का विरोध किया और अपने लिए टिकट मांगा तो रिश्ते की हकीकत सार्वजनिक हो गई। ‘एक परिवार एक टिकट’ के फॉर्मूले के तहत बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काटते हुए दयाशंकर सिंह को बलिया से विधायक प्रत्याशी का टिकट दे दिया।

कैसे शुरू हुई स्वाति और दयाशंकर की प्रेम कहानी

परिवारजनों का कहना है कि स्वाति और दयाशंकर सिंह कॉलेज के दिनों में छात्र परिषद में सक्रियता के कारण एक-दूसरे के करीब आ गए थे। स्वाति उस समय एमबीए कर रही थीं, दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम थे। चूंकि दोनों बलिया से थे, इसलिए समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया और उन्होंने 2001 में शादी कर ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें