Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डEarthquake: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर...

Earthquake: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

Earthquake

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी और इसे केवल 3-4 सेकेंड के लिए ही महसूस किया जा सका। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।

राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 31 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई। उन्होंने कहा कि इस भूकंप का अफगानिस्तान, पाकिस्तान और देश के उत्तरी हिस्सों में हाल में आए भूकंपों से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh Earthquake: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई तीव्रता

यह एक स्थानीय भूकंप था, जो कुछ ही सेकंड तक चला। इसका असर ग्वालियर शहर में ही कुछ जगहों पर भी महसूस किया गया है। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें