प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh Earthquake: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई तीव्रता

Chamba: Earthquake in Himachal after rain and landslide, tremors felt in Chamba
earthquake रायपुर: सूरजपुर और सरगुजा जिले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 आंकी गई है और इसका केन्द्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किमी की दूरी पर था। भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल गए। सूरजपुर और सरगुजा जिले में शुक्रवार की सुबह सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे, खिड़कियां और पंखे हिलने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई है। ये भी पढ़ें..दिल्ली के कई कॉलेजों में आर्थिक संकट गहराया, शिक्षा सचिव ने... गिरजापुर में 2 से 3 सेंकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अम्बिकापुर, रामानुज नगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरगुजा जिले के कई क्षेत्रों में भी भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किये। अंबिकापुर निवासी डॉ.रविंद्र नाथ ने बताया कि सुबह 10. 28 पर तेज झटके लगे। मकान की खिड़कियां और छत पर लटके पंखे हिलने लगे। कंपन कुछ सेकंड तक ही रहा। लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)