spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसड़क हादसों में सेवानिवृत्त दरोगा सहित दो की मौत

सड़क हादसों में सेवानिवृत्त दरोगा सहित दो की मौत

Accident

 

फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में सेवानिवृत्त दरोगा सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला मान सिंह निवासी राधेश्याम (70) पुत्र फतेह सिंह पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक थे, जो सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में परिवार के साथ रहते थे। उनके तीन बच्चे हैं। वह साइकिल द्वारा शिकोहाबाद स्थित देवी मां के दर्शन करने को गए थे। दर्शन कर लौटते समय थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रुपसपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष मक्खनपुर बैजनाथ सिंह का कहना है कि वृद्ध की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला शीतल खां निवासी नदीम (40) पुत्र अलीम नगला भाऊ स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। हर रोज की तरह गुरुवार को फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहा था तभी नगर के प्रमुख सुभाष तिराहा पर ऑटो से उतरते समय तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। इससे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की खबर पर परिजन भी जिला अस्पताल आ गए। परिजनों ने बताया कि नदीम माता पिता का इकलौता पुत्र था। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें