Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़नवरात्रि को लेकर मंदिरों में चल रहीं तैयारियां, आकर्षक सजावट व लाइटिंग...

नवरात्रि को लेकर मंदिरों में चल रहीं तैयारियां, आकर्षक सजावट व लाइटिंग का कार्य जोरों पर

chaitra-navratri

धमतरी: देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र 22 मार्च से मनाया जाएगा। पर्व को लेकर जिले में व्यापक तैयारी चल रही है। देवालयों का रंगरोगन व आकर्षक सजावट के कार्य में मंदिर समिति के लोग जुटे हुए हैं। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी व वनदेवी मां अंगारमोती के मंदिर में काफी संख्या में जोत प्रज्जवलन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों में जोत प्रज्जवलन किया जाएगा।

भक्ति की शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र को उत्साह और उमंग से मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। देवी मंदिरों में कलशों की साफ-सफाई के साथ ही रंगरोगन व लाइटिंग का कार्य तेजी पर है। देवी मंदिरों में मनोकामना जोत प्रज्जवलन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा मां अंगारमोती मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर पावर हाउस बठेना वार्ड, काली मंदिर रुद्री रोड गोकुलपुर, रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, काली मंदिर सोरिद, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। इसी तरह पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा, कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी के देवी मंदिरों में तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें..Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में व्रत के दौरान करें इन चीजों…

शीतला मंदिर में जलेंगे आस्था के दीप –

ग्राम भुसरेंगा के शीतला मंदिर में इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ग्रामवासियों के सहयोग से जोत जलाया जायेगा। जो भक्त जोत जलाना चाहते हैं, वे ग्राम समिति से संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन शुल्क 851 रुपये रखा गया है।

धीवर समाज की ओर से  होंगे कई कार्यक्रम –

धीवर समाज की ओर से शीतला माता मंदिर में नवरात्र महोत्सव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़ा, संरक्षक परमेश्वर फूटान ने बताया कि 22 मार्च को ज्योति कलश स्थापना होगी। 23 मार्च को सुबह सात बजे समाज की ओर से धार्मिक तीर्थयात्रा का आयोजन होगा, जिसमें चंडी माई मंदिर घुंचापाली, खल्लारी माईं और कौशिल्या माता मंदिर देवी दर्शन के लिए जाएंगे। 24 को बच्चों का ड्राइंग एवं क्राफ्ट स्पर्धा, 25 को रंगोली स्पर्धा, 26 को पंचमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात में भजन कीर्तन होगा। 27 को बच्चों – और महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम के बाद रात में भजन गायक देव फुटान व साथियों की ओर से श्याम भजन मंडली का कार्यक्रम होगा। 28 को बच्चों का फैंसी डेस एवं धार्मिक गीतों पर नृत्य व पुरस्कार वितरण होगा। 29 मार्च को शाम सात से नौ बजे तक हवन पूर्णाहूति, नौ कन्या भोज के साथ महाप्रसादी वितरण होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें