गाजियाबादः जिले की ट्रोनिका थाना सिटी पुलिस टीम ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि मुठभेड़ के दौरान दारोगा को भी गोली लगी है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस सहायक आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने रविवार को बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने एक वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश हरियाणा राज्य के गांव बंधवाडी निवासी महेश उर्फ ढोलु को हरियाणा से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर दाखिल किया गया था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र पिस्टल की बरामदगी कराने के लिए बताया था। इस पर पुलिस टीम अपराधी को लेकर असलहा बरामद करने के लिए रविवार को बताए गए स्थान पर लेकर जा रही थी। तभी अभियुक्त ने सरकारी असलहा छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे दारोगा घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें..UP में अवैध कॉलोनियों पर योगी सरकार सख्त, घरों पर जल्द…
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने सरकारी पिस्टल और एक अन्य पिस्टल मय कारतूस बरामद किया है। पुलिस सहायक आयुक्त ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर फरीदाबाद गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)