Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीTihar Jail: कैदी के पास से मिला सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, ड्रग्स सहित...

Tihar Jail: कैदी के पास से मिला सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, ड्रग्स सहित प्रतिबंधित सामानों का जखीरा

 surgical blades- mobile-drugs recovered-in-tihar-jail

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में संदिग्ध गतिविधियों को देखे जाने के बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जेल के अंदर बंद एक कैदी के पास से जेल अधिकारियों ने 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स, दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और अन्य प्रतिबंधित सामानों का जखीरा बरामद किया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह करीब 6:40 बजे सेंट्रल जेल नंबर-3, तिहाड़ के कर्मचारियों ने कुछ कैदियों की संदिग्ध हरकत को देखकर उन्हें रोका और पूरी तरह से तलाशी ली जिसके बाद कैदियों के पास से कई प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई।

ये भी पढ़ें..Satish Kaushik को याद कर इमोशनल हुए Anupam Kher, बोले- तुम हमेशा मेरे जीवन..

अधिकारी ने कहा आगे की जांच में यह पता चला कि इन प्रतिबंधित सामानों को जेल के अंदर की दीवारों पर बगल की जेल से फेंका गया था। फिलहाल जेल के अंदर पैकेट फेंकने वाले कैदी की पहचान कर ली गई है। मामले की आगे की जांच लिए पुलिस में शिकायत की गई है। एक अन्य जेल अधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है क्योंकि पहले इन तीनों जेल परिसरों से साल भर में करीब 100-200 फोन बरामद होते थे। तमाम कोशिशों के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका है। इस साल पिछले दो महीनों में दिल्ली की तीन जेलों में कैदियों के पास से अब तक 348 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं।

पिछले महीने सीएम केजरीवाल ने बनाई कमेटी

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने ही राजधानीकी जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी को मंजूरी दी थी। 10 सदस्यों वाली इस कमेटी में जेल महानिदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी को जेल में बंद कैदियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल से रोकने के लिए बढ़िया सिग्नल जैमर खोजने का काम सौंपा गया था। तिहाड़ के साथ ही रोहिणी और मंडोली में भी जेल है, जिसमें कुल 18000 कैदी इस समय रह रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें