मुंबईः निर्देशक, निर्माता और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूबा हुआ है। इससे उनके करीबी दोस्त एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को बड़ा झटका लगा है। अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
Letter to my FRIEND!!
My dearest #SatishKaushik!
You will always be part of my life. But I need to move on…. In order to keep your memory alive…… ज़िंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है…. मैं ज़िंदगी को आगे बढ़ा रहा हूँ मेरे दोस्त….. तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे…… https://t.co/iykhPMfvBE pic.twitter.com/OMjOOZ0VsH— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 10, 2023
इस वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। सतीश कौशिक की आकस्मिक मौत ने सभी को झकझोंर कर रख दिया है। अनुपम खेर (Anupam Kher) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की दोस्ती 45 साल पुरानी थी। दोनों एनएसडी में साथ थे और बाद में साथ में करियर की शुरुआत की। खेर और कौशिक रोज रात 8 या 8ः30 बजे एक-दूसरे को फोन करते थे।
ये भी पढ़ें..Bheed Trailer Out: कोविड-19 महामारी पर आधारित ‘भीड़’ का शानदार ट्रेलर…
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने रिश्ते के बारे में बात की है। उनका यह वीडियो फैंस को भी इमोशनल कर रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है। मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त। तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)