Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशस्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अचानक लगी आग, एक बोगी जलकर खाक

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अचानक लगी आग, एक बोगी जलकर खाक

train-fire-sahibganj
symbolic-pic

नई दिल्ली: झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग लगने से एक बोगी जलकर खाक हो गई। रेलवे के अनुसार साहिबगंज स्टेशन के मार्शल यार्ड स्थित रैक लोडिंग प्वाइंट पर ट्रेन के खाली बोगी में आग लग गई। यह घटना गुरुवार शाम में हुई। रेलवे को आग लगने की सूचना शाम 5:25 बजे मिली। ट्रेन में जब लगी भीषण आग लगने से बोगियां धू-धूकर जलने लगी। ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल गई।

ट्रेन से निकलता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और आरपीएफ कर्मी को मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने दो बोगियों को किसी तरह अलग किया, जिससे वे बोगियां बच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें..इंटरनेशनल राजस्थानी काॅन्क्लेव: 23-24 सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे विश्वभर के…

आग लाने की घटाना के बाद अप और डाउन दोनों लाइन बाधित बताई गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या (05408) जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी देर खड़ी रही। इसका शाम 6 बजे उसके वहां से रवाना होने का समय था। वहीं, ट्रेन संख्या (13410 ) किऊल-मालदा इंटरसिटी ट्रेन करमटोला में रुकी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें