Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबलराम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर जीता DRM इलेवन, मीडिया इलेवन...

बलराम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर जीता DRM इलेवन, मीडिया इलेवन को दो विकेट से हराया

 

drm XI-vs media XI
लखनऊः राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैत्री मैच में डीआरएम इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में मीडिया इलेवन को दो रन से हरा दिया। डीआरएम इलेवन की ओर से बलराम ने शानदार प्रदर्शन किया। बलराम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर डीआरएम इलेवन ने मीडिया इलेवन को दो विकेट से हरा दिया।

rm XI-vs media XI

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की देख रेख में रविवार को ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। मीडिया इलेवन के लिए विकास बाजपेई ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। जबकि कप्तान राजेश श्रीवास्तव ने 21 और उपकप्तान रवि गुप्ता ने 10 रनों का योगदान दिया। डीआरएम इलेवन की ओर से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बलराम ने 4 विकेट झटके। इसके अलावा बालेंद्र पाल ने 3 और डीआरएम आदित्य कुमार को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..इश्क का खौफनाक अंत ! मेरठ में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका

rm XI-vs media XI

मीडिया इलेवन द्वारा मिले 106 रनों का पीछा करते हुए डीआरएम इलेवन ने आठ विकेट खोकर 106 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय डीआरएम इलेवन 65 रनों पर आठ गंवाकर हार की कगार पर पहुंच गया था। लेकिन बलराम ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में हाथ दिखाए और मैच को डीआरएम की झोली में डाल दिया। बलराम ने 21 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसके अलावा राहुल यादव ने 18, शिशिर सोमवंशी ने 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मीडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए जयसंदेश तिलक ने 4 विकेट और रवि गुप्ता ने 2 विकेट चटकाये। सभी खिलाड़ियों को डीआरएम आदित्य कुमार ने पुरस्कृत किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें