झांसीः उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक एमएलसी निर्वाचन-2023 में झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहली बार प्रत्याशी बनाए गए डाॅ.बाबूलाल तिवारी ने जीत हासिल की। 1403 मतों से जीत हासिल करने वाले विजयी प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व विकास को दिया है। बुंदेलखंड महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना रात भर जारी रही। शुक्रवार सुबह मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा उम्मीदवार डाॅ. बाबूलाल तिवारी को विजयी घोषित किया गया और बताया कि उन्हें 10,205 मत हासिल हुए। विजय हासिल करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर मंडलायुक्त झांसी डाॅ. आर्दश सिंह ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की मौजूदगी में डाॅ. तिवारी को जीत का प्रमाणपत्र दिया।
जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी सहयोगियों को देते हुए सभी का धन्यवाद दिया। डाॅ. तिवारी ने कहा कि हमें 10205 मत मिले और हमारे निकटतम प्रतिद्वंदी शिक्षक संगठन के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी को 8805 मत मिले। हमने 1403 मतों से जीत हासिल की।” डाॅ.बाबूलाल तिवारी की जीत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ढोल नगाड़ों की थाप पर भाजपाई नाचते झूमते, पटाखे फोड़ते नजर आए। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, विधायक राजीव सिंह पारीछा, पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ल समेत शिक्षक नेता नरेन्द्र पस्तोर, अशोक राठौर आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें..बीजेपी विधायक के सम्पर्क में था ISF नेता नौशाद सिद्दीकी, व्हाट्सएप…
गौरतलब है कि देर रात प्रथम वरीयता की मतगणना में दूसरे चक्र से प्राप्त रूझानों में भाजपा प्रत्याशी को 8457 मत हासिल हुए थे। जबकि उनको कड़ी टक्कर दे रहे श्री त्रिपाठी को 7870 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रताप सिंह को 5316 वोट हासिल करते हुए संतोष करना पड़ा। इस मतगणना में सबसे कम 75 वोट निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ. प्रेमचंद्र यादव को मिले थे। प्रथम वरीयता की मतगणना से विजयी का फैसला नहीं हो पाने के कारण दूसरी वरीयता की मतगणना भी की गयी थी। द्वितीय चक्र में कुल 1185 मत अमान्य पाये भी पाए गये थे।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)