Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में 35 से ज्यादा जगहों पर CBI का छापा, वित्त विभाग में भर्ती परीक्षा से जुड़े तार

CBI raids Central Bureau of Investigation, fake call center

जम्मूः CBI ने जम्मू-कश्मीर में छह जिलों में करीब 37 ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई की यह छापेमारी (CBI raids) वित्त विभाग में निकाली गई लेखा सहायकों की भर्ती से जुड़ा है। कई क्षेत्रों में तलाशी अभी भी जारी है। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह जम्मू में 30 स्थानों पर बिचौलियों और अन्य आरोपितों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि डोडा,उधमपुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में छापेमारी (CBI raids) जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पिछले साल नवम्बर में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा आयोजित परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था। इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें JKSSB की पूर्व सदस्य नीलम खजूरिया, करनैल सिंह और सेक्शन ऑफिसर अंजू रैना शामिल हैं। जो उस समय बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय के एक चिकित्सा अधिकारी थे। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का भी नाम भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल हैं।

इसको लेकर उठे थे सवाल?

दरअसल जम्मू-कश्मीर बोर्ड द्वारा 6 मार्च 2022 को वित्त विभाग के लिए निकाली गई लेखा सहायक की परीक्षा आयोजित की गई थी और उसके परिणाम 21 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे। वहीं परीक्षा के रिजल्ट पर सवाल खड़े किए गए थे। जिसमें आरोप लगे थे कि नतीजों से पता चलता है कि जम्मू, कठुआ के साथ ही रियासी वे जिले थे। जहां सबसे ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया गया। इसके बाद पेपर लीक के साथ ही परीक्षा को लेकर अनियमितताओं बरतने के आरोप लगे थे। जिसके बाद CBI ने मामला दर्ज किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)