भुवनेश्वरः भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (hockey world cup) के क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में भारत को 5-4 से हराकर हॉकी विश्वकप 2023 से बाहर कर दिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम का 48 साल बाद खिताब जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।
ये भी पढ़ें..Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन बन रहे चार दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
पेनल्टी शूटआउट में हारा भारत
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। जबकि दूसरे क्वार्टर में भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 1 गोल किया। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। भारत तीसरे क्वार्टर में 3-1 की बढ़त पर था लेकिन इस बढ़त को भुनाने में विफल रहा और न्यूजीलैंड निर्धारित समय में दो गोल दाग कर मुकाबला 3-3 की बराबरी कर दिया। इस तरह निर्धारित समय में मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके साथ ही मैच शूटआउट में चला गया। जहां शूटआउट में न्यूजीलैंड को 5-4 से जीत मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की टक्कर 24 जनवरी को गत चैंपियन बेल्जियम से होगी
अब 9-16 स्ठान के लिए भिड़ेगा भारत
भारत के लिए ललित कुमार उपाध्याय (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (24वें मिनट) और वरुण कुमार (40वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन (28वें मिनट), केन रसेल (43वें मिनट) और सीन फिंडले (49वें मिनट) ने गोल करने में सफल रहे। हालांकि अनुभवी गोलकीपर PR श्रीजेश के कुछ शानदार बचावों के साथ टीम इंडिया ने शूटआउट में 3-3 से वापसी की और सडन डेथ में दो मौके भी मिले, क्योंकि शमशेर सिंह अंतिम शूटआउट प्रयास में गोल करने में विफल रहे और 4-5 से हार गए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड अब बेल्जियम के साथ एक क्वार्टर फाइनल ( hockey world cup ) में भिड़ेगा, जबकि भारत अब 9-16 स्थानों के लिए प्लेऑफ मैचों के लिए राउरकेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)