Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशभोपाल: हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव...

भोपाल: हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव लिया गया वापस

भोपाल: शनिवार को आयोजित नगर निगम परिषद की तीसरी मीटिंग हंगामेदार और चौंकाने वाली रही। जमकर हंगामा करते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने 4 घंटे में 2 बार अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की कुर्सी घेरी। वहीं, मीटिंग शुरू होने से पहले विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को वापस लेने का फैसला चौंकाने वाला रहा।

सुबह साढ़े 11 बजे मीटिंग की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गायन के साथ हुई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले महापौर राय बोलने के लिए उठीं। उन्होंने नीमच में लगाने जाने वाले सौलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर अपनी बात रखी। उन्होंने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महापौर ने कहा कि लोन लेने के बावजूद निगम फायदे में रहेगा। यह शहर हित का प्रस्ताव है। उन्होंने निगम कमिश्नर से प्रोजेक्ट में नवकरणीय ऊर्जा विभाग के पांच एक्सपर्ट की टीप लेने की बात कहीं। वहीं, महापौर ने एजेंडे के बारे में भी बताया। इसके बाद एजेंडे से विंड एनर्जी के प्रस्ताव को हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें-शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने और परीक्षा में गुजरने के बारे…

महापौर के संबोधन के बीच ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी को बैठने और महापौर को संबोधन जारी रखने की बात कहीं। महापौर ने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के एजेंडे को आगे बढ़ाने की बात कहीं। इस पर नेता प्रतिपक्ष जकी, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, समर हुजूर ने पूछा कि अभी एजेंडा तो हट जाएगा, लेकिन क्या आगे फिर से बैठक में इसे लाया जाएगा? बीजेपी के पार्षद रवींद्र यति ने भी अपना पक्ष रखा। गौरतलब है कि विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर पिछली मीटिंग में काफी हंगामा हुआ था।

इसके बाद अध्यक्ष ने इसे लौटा दिया था और संशोधन करने के बाद पेश करने को कहा था। हाल ही में हुई एमआईसी की मीटिंग में इसे पास करते हुए परिषद की मीटिंग में रखने का फैसला किया गया था। इसके चलते एमआईसी मेंबर और बीजेपी पार्षद अपनी बात रखने के लिए पूरी तैयारी से आए थे।मीटिंग में प्रश्नकाल दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के अनेक सदस्यों ने सवाल पूछे, वहीं, अवैध मोबाइल टावर और गरीबों के आवास जैसे विषयों को लेकर हंगामा भी हुआ। विपक्षी पार्षदों ने दो बार अध्यक्ष की आसंदी का घेराव किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें