मुंबईः टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में आरोपित शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई वसई कोर्ट ने 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। शीजान के वकील ने शनिवार को कोर्ट में कहा कि शीजान निर्दोष है। उसका परिवार और वो पुलिस की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे हैं।
वसई कोर्ट परिसर में शीजान के वकील ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, सच्चाई और न्याय की जीत होगी। इस मामले में पुलिस और पावर का गलत इस्तेमाल किया गया है। दरअसल, तुनिषा शर्मा की मौत मामले में वालीव पुलिस स्टेशन की टीम ने शीजान खान को गिरफ्तार किया था। वसई कोर्ट ने शीजान खान को पिछली सुनवाई के दौरान 14 दिनों की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया था।
ये भी पढ़ें..शूटिंग के दौरान घायल हुए निर्देशक रोहित शेट्टी, डाॅक्टरों ने की…
तुनिषा शर्मा की मां ने इस मामले में शीजान के परिवार वालों की भी जांच करने की मांग की थी, जबकि शीजान के परिवार वालों ने कहा था कि शीजान और तुनिषा ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया है और वे फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे। फिलहाल मामले की गहन छानबीन जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)