Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 को, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं छात्र

मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 को, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं छात्र

uprtou
uprtou

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 17वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य विश्वविद्यालय ने प्रारम्भ कर दिया है। मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गयी है।

यह जानकारी पंजीयन व वेबसाइट समिति के समन्वयक डॉ. संजय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि 17वें दीक्षांत समारोह में परीक्षा सत्र दिसम्बर 2021 और जून 2022 में उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियों का वितरण किया जाएगा। इन दोनों सत्रों में उत्तीर्ण परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए नामांकन पत्र को भरकर अपना नामांकन करा लें। उन्होंने बताया कि छात्र यथाशीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से नामांकन पत्र में अपना विस्तृत विवरण पूरित कर दें, जिससे उनकी उपाधियां समय के पूर्व तैयार कराई जा सकें। बताया कि उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें..शिमला-कुल्लू व धर्मशाला के लिए शुरू होगी फ्लाइट सुविधा, जानें किराया

मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को दीक्षांत समारोह की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, कानपुर, अयोध्या, मेरठ, आजमगढ़ तथा नोएडा आदि केंद्रों के छात्रों को न केवल दीक्षोत्सव से जोड़ा जाए बल्कि सत्र दिसम्बर 2021 और जून 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अधिक से अधिक संख्या में नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। जिससे वह दीक्षांत समारोह में अपने विश्वविद्यालय में आकर डिग्री प्राप्त कर सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें