Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशशुभेंदु अधिकारी का आरोप, कहा- बम बना रहे थे TMC नेता तभी...

शुभेंदु अधिकारी का आरोप, कहा- बम बना रहे थे TMC नेता तभी हुआ ब्लास्ट, NIA जांच की मांग

कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर के कांथी क्षेत्र के भूपति नगर में तृणमूल नेता राजकुमार मन्ना के घर हुए ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत मामले में भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट में लिखा है कि तृणमूल नेता का घर उड़ गया। तीन नेता मर चुके हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जब बम बनाया जा रहा था उसी समय ब्लास्ट हुआ है। मैं इस पूरी घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच की मांग करता हूं।

यह भी पढ़ें-ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, लुटपाट के इरादे से की…

दरअसल, कांथी इलाके में आज ही अभिषेक बनर्जी की जनसभा होनी है। उसके पहले रात के समय इसी क्षेत्र में हुए बम ब्लास्ट की इस घटना में तृणमूल नेताओं की मौत के बाद सत्तारूढ़ पार्टी और पुलिस भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि सुबह हो जाने के बावजूद पुलिस ने उचित जांच तक शुरू नहीं की। यहां तक कि जो लोग मारे गए हैं उनका पार्थिव शरीर भी गायब करने की कोशिश की जा रही थी। मामले में अभी तक तृणमूल कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ना ही प्रशासन की तरफ से कोई जवाब दिया गया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें