Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाMargashirsha Month: साल का नौंवा माह मार्गशीर्ष आज से शुरू, उत्पन्ना एकादशी...

Margashirsha Month: साल का नौंवा माह मार्गशीर्ष आज से शुरू, उत्पन्ना एकादशी समेत पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार

नई दिल्लीः कार्तिक माह के समापन के साथ ही मार्गशीर्ष माह का शुभारंभ हो गया है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार साल का नौंवा माह मार्गशीर्ष काफी शुभ होता है। इस माह सभी तरह के मांगलिक कार्य किये जाते हैं। हिंदू धर्म में इसे अगहन माह के नाम से भी जाना जाता है। इस माह को इसलिए भी शुभ माना जाता है क्योंकि इस मास से ही सतयुग का आरंभ हुआ था। अगहन मास का 9 नवंबर (बुधवार) से शुरू हो गया है आज 8 दिसम्बर (गुरूवार) को पूर्णिमा तिथि के दिन समाप्त हो रहा है। इस माह भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। इस माह भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करना शुभ फलदायी माना जाता है। इस माह में विवाह पंचमी, उत्पन्ना एकादशी, मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती जैसे व्रत पड़ते हैं। आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले और त्योहार के बारे में।

मार्गशीर्ष माह के व्रत और त्योहार

9 नवंबर, बुधवार- अगहन, मार्गशीर्ष मास आरंभ
11 नवंबर, शुक्रवार- सौभाग्य सुंदरी व्रत
12 नवंबर, शनिवार- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर, बुधवार- काल भैरव जयंती, वृश्चिक संक्रांति
20 नवंबर, रविवार- उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत

ये भी पढ़ें..आज का राशिफल बुधवार 9 नवम्बर 2022, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

22 नवंबर, मंगलवार- मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर, बुधवार- मार्गशीर्ष अमावस्या
27 नवंबर, रविवार- विनायक चतुर्थी
28 नवंबर, सोमवार- विवाह पंचमी
29 नवंबर, मंगलवार- चंपा षष्ठी

3 दिसंबर, शनिवार- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
4 दिसंबर, रविवार- वैष्णव मोक्षदा एकादशी
5 दिसंबर, सोमवार- अनंग त्रयोदशी व्रत, सोम प्रदोष व्रत
7 दिसंबर, बुधवार- अन्नपूर्णा जयंती, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत
8 दिसंबर, गुरुवार- अगहन पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें