Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआवारा कुत्तों का आतंकः थाना प्रभारी पर किया हमला, बुरी तरह चबाया...

आवारा कुत्तों का आतंकः थाना प्रभारी पर किया हमला, बुरी तरह चबाया एक हाथ

बिजनौरः प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़कों पर घूमते आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं और यह कुत्ते सबसे बड़ा खतरा बच्चों के साथ-साथ अब बड़ों को भीे चिंता में डालने वाले हैं। बीते मंगलवार शाम गश्त के दौरान थाना प्रभारी पर कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है। यह वाकया है नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद इलाके का। यहां पर थाना प्रभारी नजीबाबाद राधेश्याम सरकारी वाहन से पुलिस बल के साथ गश्त पर जलालाबाद क्षेत्र में पहुंचे, उनके सरकारी वाहन के पास ही एक बाइक सवार गुजर रहा था कि तभी बाइक सवार सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड से टकरा गया।

आवारा कुत्ते ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। बाइक सवार को कुत्ते से बचाने के लिए थाना प्रभारी वाहन से नीचे उतर आए और कुत्ते को भगाने की कोशिश की। इसी बीच आवारा कुत्ता थाना ने प्रभारी पर भी हमला कर दिया। कुत्ते ने थाना प्रभारी के हाथ में काट लिया और उनके हाथ से मांस तक निकाल लिया। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बताया कि, करीब एक से डेढ़ मिनट तक कुत्ते ने एसएचओ का हाथ नहीं छोड़ा। कुत्ता एक उंगली तक खा गया और हाथ को बुरी तरह घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें..अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में मतदान को उमड़े लोग

काफी जद्दोजहद के बाद कुत्ते से हाथ को छुड़ाया गया और एसएचओ को बचाया गया। डीएसपी गजेंद्र पाल ने बताया कि थाना प्रभारी को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने हाथ की हालत काफी खराब हो जाने के कारण उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेरठ रेफर किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कुत्तों ने बच्चों सहित कई लोगों पर हमला किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें