Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशआरटीआई का असर, जिले के पर्यटन स्थलों पर चलेंगी सिटी बसें

आरटीआई का असर, जिले के पर्यटन स्थलों पर चलेंगी सिटी बसें

गुमला: नगर परिषद ने भले ही सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदक को ससमय जवाब नहीं दिया लेकिन इसका असर दिख रहा है। नप ने चार सिटी बसों को गुमला शहर से जिले के पर्यटन स्थलों पर चलाने का अहम निर्णय लिया गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद किशोर पंडा ने 26 सितम्बर को नगर परिषद में सूचना का अधिकार का प्रयोग करते हुए आवश्यक शुल्क के साथ वर्षों से पड़े हुए सिटी बस से संबंधित तीन बिंदुओं की सूचना की मांग की थी।

ये भी पढ़ें..सायन में रेलवे पुल से ट्रक की जोरदार भिड़ंत, मुंबई से…

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी ने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद आवेदक ने 28 अक्टूबर को आरटीआई प्रथम अपील अपर समाहर्ता गुमला के यहां दर्ज कराकर रोकी गई सूचना की मांग की।

इस पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए अविलंब सूचना आपूर्ति करने का आदेश जारी करते हुए इसकी सुनवाई तिथि 07 नवम्बर को मुकर्रर की गई। इस बीच आनन-फानन में पांच नवम्बर की नगर परिषद बोर्ड की बैठक में सिटी बसों के परिचालन करने का अहम निर्णय लिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें