Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, BMW पर चढ़ा कंटेनर,...

Sultanpur Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, BMW पर चढ़ा कंटेनर, चार की मौत

सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हलियापुर थाना क्षेत्र के किमी 83.750 बीएम डब्ल्यू कार पर कंटेनर चढ़ गया। इस कारण कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें..बिहार में राजद को लगा करारा झटका, विधायक अनिल सहनी की…

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। बीएमडब्ल्यू कार और कंटेनर की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी, वहीं कंटेनर की स्पीड भी काफी तेज थी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बीएमडब्ल्यू कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, वहीं कंटेनर का अगला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। कार में सवार चारों युवकाें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं हादसे में कंटेनर चालक को भी चोटें लगी हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी – सूचना पाकर डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। कार उत्तराखंड की बताई जा रही है, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस व यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते गुरुवार को भारी बरसात के बाद किमी 83 पर पांच फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा सड़क पर गड्ढा हो गया था। इसमें एक कार फंस गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें