Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरJEE Advance Result 2022: जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित, यहां देखें टॉपर्स...

JEE Advance Result 2022: जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट..

नई दिल्लीः आईआईटी बॉम्बे ने रविवार को जेईई-एडवांस-2022 का रिजल्ट (JEE Advance Result) घोषित कर दिया। इसमें आईआईटी बॉम्बे जोन के छात्र आरके शिशिर ऑल इंडिया टॉपर रहे। शिशिर ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किये है। गर्ल्स कैटेगरी में तनिष्का काबरा 360 में से 277 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर रही। पहली बार टॉप-10 में से 5 टॉपर्स आईआईटी मद्रास जोन से सफल हुए हैं।

ये भी पढ़ें..Krishnam Raju death: ‘रिबेल स्टार’ कृष्णम राजू के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

ऐसे चेक करें रिजल्ट?

JEE Advance की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in 2022 या result.jeeadv.ac.in पर जाएं।
आप डायरेक्ट यहां क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।
इस पेज पर Login डिटेल्स भरें और Sumbit करें।
आपकी स्क्रीन पर आपकी रिजल्ट दिख जाएगा।
यहां रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

इस परीक्षा में जेईई-मेन से क्वालिफाई हुये 2.50 लाख पात्र अभ्यर्थियों में से 1,60,038 ने पंजीयन करवाया था। जिसमें से 1,55,538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। रिजल्ट में 40,712 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। प्रत्येक केटेगरी, स्टेट एवं आईआईटी जोन में भी टॉपर्स घोषित किये गये हैं। वहीं कोटा से रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम विद्यार्थी मयंक मोटवानी एआईआर-5 पर सफल रहे। रिजल्ट (JEE Advance Result) में कोटा सहित देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने शीर्ष 100 रैंक पर सफलता के दावे किये हैं।

कॉमन मेरिट सूची में आरके शिशिर रैंक-1
पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी रैंक-2
थॉमस बीजू चिरामवेली रैंक-3
वांगपल्ली साई सिद्धार्थ रैंक-4
मयंक मोटवानी रैंक-5
पोलीसेट्टी कार्तिकेय रैंक-6
प्रतीक साहू रैंक-7
धीरज कुरुकुंड रैंक-8
महित गढ़ीवाला रैंक-9
वेचा ज्ञान महेश रैंक-10

23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटें

इस वर्ष देश के 23 आईआईटी संस्थानों में सीटों की क्षमता 15,031 है। इसके अतिरिक्त 1567 सुपर न्यूमेररी सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित होंगी। इस तरह जेईई-एडवांस2022 में क्वालिफाई हुये 40,712 विद्यार्थियों को 23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।

जेईई-एडवांस 2022 में 10 टॉपर्स

1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञान महेश

जेईई एडवांस 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच आईआईटी मद्रास जोन से

पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2
थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3
वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4
पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6
धीरज कुरुकुंडा: AIR 8

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें