नई दिल्लीः टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग (Income tax) ने दिल्ली, यूपी सहित देश के कई राज्यों में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली गई है। आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार सुबह 6.30 बजे अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। यह कार्रवाई पंजीकृत गैर-राजनीतिक दलों के कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की गई है।
ये भी पढ़ें..Jammu and Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर
छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारी अमलोक भाटिया समेत कई लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। यह छापे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में मारे गए हैं। आयकर विभाग (Income tax) के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के करीब दो दर्जन स्थानों पर छापा मारा है। विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ में भी अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। यहां टैक्स चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सूत्रों की माने तो छापेमारी छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टियों के घर और दफ्तर पर चल रही है। आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है कि इन छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टियों के पीछे कोई बड़ी राजनीतिक पार्टी का पैसा या कोई लेन-देन है या नहीं? साथ ही इन छोटी पार्टियों को डोनेशन कहां से और कितना आता है, उसकी भी जांच चल रही है। इसके अलावा दिल्ली और दिल्ली के बाहर कार्रवाई के लिए अर्ध सैनिक बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि सबसे ज्यादा राजस्थान में 53 जगहों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है। यहां मिड डे मील कारोबारियों के यहां भी आयकर विभाग ने छापा मारा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)