Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमऑनलाइन लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाला गिरफ्तार

ऑनलाइन लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाला गिरफ्तार

कैथलः ऑनलाइन लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले को पुलिस ने सोमवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरिफ मोहम्मद नाम के इस युवक ने लोगों को फंसाने के लिए कैथल में अपने एजेंट बना रखे थे। जो लोगों से लोन दिलवाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपए लेते थे।

अर्जुन नगर कैथल निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि यूपी के सहारनपुर की पे सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसे 22 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन नौकरी पर रखा था और उसे लोन करवाने का काम दिया गया था। उसने कंपनी में लोन की फाइलें भेजी और प्रोसेसिंग फीस व लॉग इन फीस ऑनलाइन जमा करवा दी। उसने करीब 2 लाख रुपए जमा करवा दिए। कंपनी ने जो शर्तें रखी ग्राहक ने उन सभी शर्तों को पूरा किया।

उन्होंने बॉंड पर तहसीलदार व ग्राहक दोनों के हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बावजूद न तो लोन हुआ और न ही फीस वापस की गई। उसे चार महीने का वेतन भी नहीं दिया। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के एमडी मोहम्मद आरिफ, एचआर अरसी व वैरीफिकेशन अधिकारी अवनिश यादव के खिलाफ उसके साथ धोखाधडी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी एएसआई रणदीप सिंह ने बताया कि बीएस रोड विकास कॉलोनी हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें