Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसे रोकने को यातायात पुलिस ने की पहल, डीएसपी ने छात्रों...

सड़क हादसे रोकने को यातायात पुलिस ने की पहल, डीएसपी ने छात्रों को समझाए ट्रैफिक नियम

धमतरी : स्कूल खुलने के बाद ट्रैफिक पुलिस विद्यार्थियों व शिक्षकों को ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम (traffic awareness) से जोड़कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। वहीं विद्यार्थी स्कूल आते व जाते समय सड़कों पर सुरक्षित चलें। यातायात पुलिस धमतरी ने 12 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Rains: लगातार पांचवे दिन भी भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त,…

डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक के देव राजू के टीम द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम (traffic awareness) चलाया जा रहा है। डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने कक्षा 12वीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क संकेतों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते हैं और पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके। स्टाप लाईन पार कर चुके हैं, तो तत्काल आगे बढ़ेने की जानकारी दी। वहीं जेब्रा क्रासिंग स्टाप लाईन के संबंध में बताए की पैदल चलने वाले व्यक्तियों को सड़क पार करने के दौरान चौक चौराहों में बने जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करें। जेब्रा क्रासिंग नहीं होने पर अपने दांए-बांए देखते हुए मार्ग खाली होने पर ही सड़क पार करें। वाहन चलाने के दौरान चौक-चौराहों में जेब्रा कासिंग से पहले बने स्टाप लाईन पर ही अपने वाहन को खड़ी करें। स्टाप लाईन से आगे जेब्रा क्रासिंग में वाहन खड़ी न करें। जेब्रा कासिंग पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए बनाया जाता है।

मार्ग पर हमेशा बांए चलें –

ट्रैफिक डीएसपी ने मार्ग पर हमेशा बांए तरफ चलने की जानकारी दी। गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जगह दें। संकरे जगह पर बड़ी गाड़ियों को ओव्हरटेक न करें। दोपहिया, तीन पहिया वाहन चालन के दौरान सीटबेल्ट , हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग करें। बिना लायसेस के वाहन न चलाए , उतावलेपन से वाहन नहीं चलाने समझाईश देते हुए यातायात नियमों की जानकारी दिए। साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रूचि अनुरूप विषयों का चयन कर पढ़ाई करने व छात्र जीवन की अहमियत को बताकर नैतिक शिक्षा अभिवृद्धि के लिए जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में प्राचार्य शैलजा पांडेय, शिक्षक ज्योति ठाकुर, बीएल साहू समेत 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें